loading...

Thursday, 21 January 2016

।।कुंडली में जन्तुओं से खतरा।।


।।कुंडली में जन्तुओं से खतरा।।
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
1 यदि राहु लग्न में हो और लग्नेशगत राशि बली हो तो सर्प से भय होता है।
2 यदि लग्नेश और षष्ठेश राहु अथवा केतु के साथ हो तो जातक को सर्प, चोर एवं अन्य हानिकारक जीवों से भय होता है
3यदि राहु लग्न में और लग्नेश तृतीयेश के साथ हो तो सर्प से भय होता है।
4यदि सूर्य, शनि, राहु सप्तमस्थ हों तो ऐसे जातक को सर्प अथवा जहर से खतरा होता है।
5 यदि लग्न एवं चंद्र दोनो से सप्तम शनि और उसके साथ सूर्य तथा राहु हो तो ऐसे जातक को शय्या पर सोये हुए सर्प काटता है।
6 यदि शनि पाप ग्रह के साथ द्वितीय स्थान में बैठा हो और उस पर पाप ग्रह की दृष्टि भी हो तो जातक को कुत्ते से भय होता है ।
7 यदि द्वितीयेश शनि के साथ हो अथवा उस पर शनि की दृष्टि पड़ती हो तो भी कुत्ते से भय होता है।
8 यदि अष्टम स्थान से त्रिकोण में शुक्र शनि अथवा चन्द्रमा हो और उस स्थान मे बुध व मंगल भी हों तो जातक को कुत्ता काटने का भय होता है ।
9यदि गुरु लग्न में तृतीयेश के साथ हो तो जातक को चतुष्पाद जीवों से विशेष कर गौ वंश से भय होता है।
10 यदि धनु अथवा मीन राशि में बुध तथा मकर अथवा कुंभ राशि में मंगल हो तो ऐसे जातक की मृत्यु जंगल में हिंसक जन्तुओं द्वारा होती है।
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
Astro-Ganesh Shankar Pandey What's app-8860510916 Mobile-09457158641

No comments:

Post a Comment